HomeUttar PradeshAgraआगरा में बाईपास रोड पर फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, लाखों का...

आगरा में बाईपास रोड पर फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख

आगरा

इस बार गर्मी में अग्निकांड की घटनाएं ज्‍यादा हो रही हैं। मंगलवार दोपहर आगरा दिल्‍ली हाईवे पर स्थित एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई है। लाखों रुपये का फर्नीचर राख हो चुका है। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाडि़यां पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

थाना न्‍यूआगरा के अंतर्गत बाईपास रोड पर स्थित एमआइ फर्नीचर शोरूम में मंगलवार को आग लगी है। ओमेक्‍स मॉल के पास स्थित शोरूम में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पूरे इलाके में धुएं के गुबार उठ रहे हैं। आसपास स्थित बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लोग आग और धुंआ देखकर बाहर निकल आए। हाईवे पर जाम लग गया है। इधर स्‍कूलों की छुट्टी का समय भी हो चला है। स्‍कूली बच्‍चे भी जाम में फंसकर परेशान हैं। फायर ब्रिगेड की कई दमकल मौके पर पहुंंच चुकी हैं। आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाई नहीं जा सकी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments