Advertisement
HomeEntertainmentAA22 x A6 में टाइगर श्रॉफ का कैमियो? अल्लू अर्जुन की फिल्म...

AA22 x A6 में टाइगर श्रॉफ का कैमियो? अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर नई चर्चा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म AA22 x A6 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मेगा प्रोजेक्ट में उनके साथ दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई रिपोर्ट ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

बताया जा रहा है कि AA22 x A6 में अब एक और बॉलीवुड स्टार की एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में कैमियो भूमिका निभा सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह फिल्म का पैन इंडिया दायरा और भी मजबूत कर देगा।

टाइम्स नाउ ने एनटीवी तेलुगु की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि टाइगर श्रॉफ को खास तौर पर उन सीक्वेंस के लिए अप्रोच किया गया है, जिनमें जबरदस्त एक्शन सीन शामिल होंगे। हालांकि, मेकर्स की ओर से इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सूत्रों के अनुसार, फिल्म के निर्माता इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियों को पूरी तरह गोपनीय रखना चाहते हैं, ताकि किसी भी तरह की डिटेल लीक न हो। यही वजह है कि फिल्म से जुड़े कैमियो और कहानी के पहलुओं पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

अगर टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी पर मुहर लगती है, तो यह फिल्म साउथ और बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments