ओप्पो 8 जनवरी को अपनी नई 5G स्मार्टफोन सीरीज Reno 15 लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में तीन डिवाइस शामिल होंगे – Oppo Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini। कंपनी इन तीनों फोन को दोपहर 12 बजे पेश करेगी।
लॉन्च के बाद उपभोक्ता इन डिवाइस को फ्लिपकार्ट और अमेज़न के माध्यम से खरीद सकेंगे।
हालांकि, देश में लॉन्च होने से पहले ही Oppo Reno 15 सीरीज की कीमतें और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी ने भारतीय वेरिएंट के बैटरी कैपेसिटी और चिपसेट की जानकारी भी साझा कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, Reno 15 Pro वेरिएंट में बेहतर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा, जबकि Reno 15 और Reno 15 Pro Mini में मिड-रेंज फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। भारतीय मार्केट में इस सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर उपभोक्ताओं में पहले ही उत्सुकता बढ़ गई है।
सिर्फ कीमत ही नहीं, बल्कि कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर भी टेक प्रेमियों की निगाहें इस लॉन्च पर टिकी हुई हैं।