अभिनेत्री यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म चर्चित शाह बानो बेगम केस से प्रेरित बताई जाती है और अपने संवेदनशील विषय तथा सशक्त अभिनय के कारण दर्शकों और समीक्षकों के बीच खास चर्चा में रही।
अब यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि 2 जनवरी को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर भी रिलीज कर दिया गया है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए दर्शक अब ओटीटी पर इसे देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर यामी गौतम के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म में यामी गौतम ने एक मजबूत और आत्मविश्वासी महिला किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, अभिनेता इमरान हाशमी ने फिल्म में यामी गौतम के पति की भूमिका निभाई है, जो कहानी में अहम मोड़ लाने का काम करती है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद ‘हक’ को नई ऑडियंस मिल रही है और यह फिल्म एक बार फिर सामाजिक और कानूनी मुद्दों को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई है।