HomeUttar PradeshAgraFSDA ने रेवड़ी की तरह बांट दिए लाइसेंस, रिकॉर्ड में 40 लेकिन...

FSDA ने रेवड़ी की तरह बांट दिए लाइसेंस, रिकॉर्ड में 40 लेकिन शहर में 400 मीट की दुकानें

शहरी क्षेत्र में चार सौ से ज्यादा मीट विक्रेताओं की दुकान संचालित हैं, लेकिन विभाग के पास करीब चालीस का ही रिकॉर्ड है। इसके बाद भी विभाग अधूरे दस्तावेज व मानकों पर लाइसेंस जारी करता रहा।

Advertisements
Advertisements

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के अधिकारियों ने लाइसेंस जारी करने में काफी अनियमितताएं बरती गई। बिना मानक पूरा किए लाइसेंस जारी कर दिए। कुछ लोगों ने गलत दस्तावेज लगाकर लाइसेंस ले लिया। इन मामलों की शिकायत प्रशासन तक पहुंची, तो एफएसडीए विभाग में हडकंप मच गया। ऐसे में मानकों को पूरा न करने वाले मीट विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने इकबाल कुरैशी, शफीक अहमद, शान, अमीन और शकरू के लाइसेंस निलंबित भी किए हैं। इसके अलावा अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं के भी लाइसेंस निलंबित किए हैं एफएसडीए विभाग से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर पूर्ण रूप ऑनलाइन हैं। विक्रेता ऑनलाइन आवेदन करता है। जिसको जिला अभिहित अधिकारी व खाद्य अधिकारी अपनी लॉग इन आइडी से चेक करके जारी करते हैं।विक्रेता का ऑनलाइन दस्तावेज दर्ज करता है। लाइसेंस जारी करने से पहले स्थल का भौतिक निरीक्षण नहीं किया जाता। महीनों बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी वहां पहुंचते हैं। अधूरे मानक पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित नहीं किया जाता। लेनदेन में मामला रफा-दफा हो जाता है। इन मामलों की शिकायत प्रशासन तक पहुंची, तो एफएसडीए विभाग में हडकंप मच गया।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments