HomePoliticsएक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे गहलोत और पायलट समर्थक

एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे गहलोत और पायलट समर्थक

डेढ़ महीने दिन तक चले सियासी संग्राम के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ऊपरी तौर पर विवाद थम गया, लेकिन अंदर दोनों खेमों के बीच मतभेद की चिंगारियां रह रहकर उठ रही हैं। बाड़ाबंदी के दौरान जहां पहले एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर चल रहा था,वहीं अब निर्वाचन क्षेत्रों में भी विरोध किया जाने लगा है। सियासी मतभेद की इस लड़ाई का एक नजारा भरतपुर जिले में देखने को मिला। गहलोत खेमे के एक विधायक के पहुंचने पर पायलट समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।दरसअल, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए गहलोत खेमे के के विधायक जोगिन्द्र सिंह अवाना अपने निर्वाचन क्षेत्र नदबई पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर पायलट समर्थकों ने अवाना के सामने पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर हूटिंग की हैं। हालात ये हो गये कि अवाना जिस तरफ भी गए पायलट समर्थक उनके पीछे चलते गए और नारेबाजी करते गये। इससे अवाना खुद को असहज महसूस करने लगे, लेकिन पायलट समर्थकों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। पायलट समर्थकों में अधिकांश गुर्जर समाज के लोग बताए जाते हैं, अवाना खुद गुर्जर है। हंगामा बढ़ता देख आखिकार अवाना गाड़ी में बैठकर जयपुर रवाना हो गए।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments