चना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कृपालु महिला महाविद्यालय का मामला।कॉलेज के गेट पर एक छात्रा ने जमकर हंगामा काटा। बीच सड़क पर लेटी बीएड की छात्रा को महिला पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया। छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने उसे परीक्षा देने से रोका। मामला कुंडा कस्बे के कृपालु महिला महाविद्यालय का है, जहां प्रयागराज की अंजू सिंह ने आज जमकर हंगामा काटा। छात्रा अंजू सिंह कॉलेज ने कालेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।इस दौरान सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन से कोई भी इस छात्रा की बात सुनने नहीं आया। छात्रा का आरोप है कि कृपालु महिला महाविद्यालय के लोग अपनी मनमानी करते हैं,और छात्राओं के साथ बदसलूकी करते हैं।