HomeUttar PradeshAgraफतेहाबाद में सड़क किनारे खेल रहे बच्चे से कार हुई टच तो...

फतेहाबाद में सड़क किनारे खेल रहे बच्चे से कार हुई टच तो ग्रामीणों ने कार चालक को जमकर पीटा

फतेहाबाद

Advertisements

सूचना पर पुलिस चालक को लाई ठाणे

Advertisements

पिटाई से गंभीर घायल हुआ कार चालकथाना

फतेहाबाद आगरा क्षेत्र के सड़क किनारे बसे एक गांव पूतपुरा में सड़क के किनारे बच्चे से कार टच होने पर ग्रामीणों ने कार चालक की हजामत बना दी। इस दौरान कार चालक के गंभीर चोटें आई हैं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को अपने साथ थाने लेकर आई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक थाना फतेहाबाद क्षेत्र के फिरोजाबाद मार्ग के पूठपुरा गांव के समीप फिरोजाबाद की तरफ से वैगनआर कार में सवार होकर आ रहे युवक की कार सड़क किनारे खेलते एक बच्चे से टच हो गई। बताया गया है कि बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। फिरोजाबाद की आसफाबाद के रहने वाले प्रदीप कुमार ने अपनी वैगन आर कार को घटनाक्रम के बाद दौड़ा दिया। जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने उसका पीछा किया।घायल कार चालक प्रदीप कुमार के अनुसार पीछे से ग्रामीण बोलेरो में सवार होकर आए और उसकी वैगनआर कार को कट मार दिया, जिससे उसकी कार खाई में पलट गई। ग्रामीणों ने कार चालक से मारपीट की। आरोप है कि उसे वहां से पास में ही बने ईट भट्टे पर ले गए, जहां उसकी जमकर हजामत बनाई। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, घायल कार चालक को थाने लेकर आई है। कार चालक को गंभीर चोटें आईं हैं।
मामले में इंस्पेक्टर फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मामूली से सड़क हादसे के बाद कार चालक को पीटने की सूचना मिली थी, सूचना पर कार चालक को थाने लाया गया है। पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments