HomeUttar PradeshAgraआगरा में चौकीदार की हत्या और व्यापारी के घर से चोरी में...

आगरा में चौकीदार की हत्या और व्यापारी के घर से चोरी में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आगरा

एत्मादपुर में व्यापारी के घर चोरी के बाद बदमाश फरार थे। पुलिस तलाश में लगी थी, तब तक बदमाशों ने बुढ़िया के ताल में चौकीदार की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। रविवार सुबह दो बदमाशों से बुढ़िया के ताल पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें घायल होने के बाद बदमाशों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे तमंचे और गहने बरामद हुए हैं।

Advertisements
Advertisements

एत्मादपुर में लोहा व्यापारी रामनरेश त्यागी के घर में 25 मार्च की रात को चोरी हुई थी। चोर उनके घर से 27 लाख रुपये और 10-12 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए थे।इस घटना का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई थी, तब तक बदमाशों ने दूसरी घटना कर दी। पांच अप्रैल को बदमाशों ने एत्मादपुर के बुढ़िया का ताल निवासी ईंट मंडी चौकीदार नरेश की सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। इसमें शामिल एक बदमाश सोनू और उसके दो साथियों के गिरफ्तार होने के बाद चोरी का मामला भी खुल गया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों घटनाओं के मुख्य आरोपित बुढ़िया का ताल निवासी राजेंद्र उर्फ घेंटा और नीरज राना पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।रविवार सुबह साढ़े पांच बजे राजेंद्र और नीरज राना गांव की ओर जा रहे थे। तभी एसओजी टीम और एत्मादपुर थाना पुलिस ने बुढ़िया के ताल पर उनकी घेराबंदी कर ली। दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उन्हें हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया। बदमाशों से सोने-चांदी के गहने और दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments