Advertisement
HomeUttar PradeshAgraपत्रकार पर लगाए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की

पत्रकार पर लगाए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की

फतेहाबाद

आदर्श पत्रकार एसोसिएशन फतेहाबाद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलिया के पत्रकार अजीत ओझा लगए गएझूठे मुकदमे को वापस लेनेऔर उन्हें जेल से छोड़ने की की मांग

फतेहाबाद बलियामैंअंग्रेजी के पेपरआउटहोने के मामले मेंबलिया के डीएम द्वाराबलिया के पत्रकारअजीत ओझा परझूठे मुकदमा औरउन्हें जेलभेजने को लेकर पत्रकारों में रोष देखा गयाआज आदर्श पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तलेपत्रकारों नेतहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्रीके नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी फतेहाबाद केदिया गया पत्रकारों ने मांग की किबलियाप्रशासन द्वाराजिस प्रकारबलिया के पत्रकारअजीत ओझा परझूठे मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजने काघिनौना काम किया यह घोर निंदनीय है हम सभी पत्रकारबलिया प्रशासन कीकार्यप्रणाली की घोर निंदा करते हुएमांग करते हैं किबलिया के पत्रकारअजीत ओझा पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं औरशीघ्र ही पत्रकारअजीत ओझा कोजेल से रिहा किया जाएअगर बलिया प्रशासन द्वारा पत्रकार कोशीघ्र जेल से रिहा नहीं कराया गयातो पत्रकार सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में मुन्ना लाल शर्मासंजीव शर्मासुशील कुमार गुप्तानरेंद्र वर्मा देवेंद्र कुशवाहा योगेश शर्म शिव शंकर शर्मा आदि फतेहाबाद क्षेत्र के बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments