फतेहाबाद
शिवालय बम बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे
भक्तों ने शिव मंदिर में जाकर किया जलाभिषेक
फतेहाबाद आगरा महाशिवरात्रि का त्यौहार ग्रामीण और कस्बा फतेहाबाद में बड़े आस्था के साथ मनाया गया श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया बेलपत्र धतूरेवेयर अर्पित किए महिलाओं ने परिवार की समृद्धि और कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर की मनोकामना मांगी सुबह से ही भक्तोंस्नान करहाथों मेंपूजा की थाली और जल का लोटा लेकरशिव मंदिर की ओर निकल पड़े कस्बे के शिव मंदिरों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ देखी गईमंदिरों परप्रसाद वितरण के साथ-साथभंडारे के आयोजन भी किए गएसारे दिन हर हर महादेवबम बम भोलेके जयकारों से शिवायलेगूंजतेनजर आए
सुशील कुमार गुप्ता
फतेहाबाद में बड़े आस्था के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
Advertisements
Advertisements