Advertisement
HomeEntertainmentBigg Boss 14: घर से बाहर निकलते ही सारा ने किए कई...

Bigg Boss 14: घर से बाहर निकलते ही सारा ने किए कई बड़े खुलासे, सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाया ये आरोप

बिग बॉस 14 बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट सारा गुरपात ने कई खुलासे किए हैं और मेकर्स के लिए सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके खिलाफ थे, जबकि हिना और गौहर खान उनका सपोर्ट करती थी. उन्होंने ये भी कहा सिद्धार्थ ने उन्हें बाहर किया है.

Bigg Boss 14 के घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट सारा गुरपाल एलिमिनेट होने की वजह से निराश हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनका एविक्शन अनफेयर तरीके से हुआ है और उनके एलिमिनेशन के लिए सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला जिम्मेदार हैं. उन्होंने दावा किया निक्की तम्बोली ने उनकी आंखों को जख्मी किया. उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन और उनके पति द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि उनके पास ग्रीन कार्ड नहीं है और तुषार ने दो मिनट के फेम के लिए झूठ बोला था.

 

सारा गुरपाल ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,”मेरा शो से बाहर आना अविश्विसनीय है. हम लोग घर में काफी चिल कर रहे थे, अचानक से मेरा नाम आ गया. मुझे नहीं पता की मैं कहां फेल हुई. मैं टास्क को अच्छे कर रही थी और अन्य काम भी कर रही थी. यहां तक कि जब मैं ठीक भी नहीं थी, तब भी मैंने अपना बेस्ट दिया. अगर मैं चाहती तो अपनी इंजरी को लेकर हंगामा कर सकती थी और घर में सीन क्रिएट कर देती.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments