यूपी पुलिस के कार्यशैली जीता-जागता उदाहरण जनपद अयोध्या में देखने को मिल रहा है, जहां एक जनप्रतिनिधि अपनी सुरक्षा और हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाता हुआ आलाधिकारियों के चौखट चूम रहा है, लेकिन कोरे आश्वासन के अलावा और कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है।

-दरअसल बीते 23 अगस्त को जिलापंचायत सदस्य अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमे जिला पंचायत सदस्य के बाजू में गोली लगी। मामले में दबाव के चलते पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी के नाम पर केवल जांच का हवाला दे रही है। बात दें कि बीकापुर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य अवतन्श तिवारी उर्फ सिक्कू बीते 23 अगस्त को अपने घर जा रहे थे तभी 5 हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें सिक्कू तिवारी घायल हो गए। जिला पंचायत सदस्य की माने तो आरोपी लगातार हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिला पंचायत सदस्य की मांग है कि उन्हें पुलिस लाइन से गनर की सुरक्षा दी जाए, साथ ही साथ आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

Previous articleग़ुलाम नबी आज़ाद के बयान को लेकर कांग्रेस पर हुए हमलावर
Next articleकेंद्र सरकार ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here