HomeUttar PradeshAgraचीन के खिलाफ अभियान को मिल रहा अंतरराष्ट्रीय समर्थन

चीन के खिलाफ अभियान को मिल रहा अंतरराष्ट्रीय समर्थन

 कोरोना को लेकर वैश्विक स्तर पर चौतरफा घिरे चीन के खिलाफ चलाए जा रहे एक भारतीय अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी समर्थन मिल रहा है। स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के डिजिटल हस्ताक्षर अभियान से अब तक 15 देशों के लोगों ने जुड़कर चीन के अधिनायकवादी व मानवता विरोधी नीतियों का विरोध किया है। देश में भी इस अभियान ने असरदार माहौल बनाया है।

Advertisements

25 मई से प्रारंभ हुए एसजेएम के इस स्वदेशी स्वालंबन हस्ताक्षर अभियान से अब तक देश में 79,446 लोग जुड़े हैं। इसी तरह 15 अन्य देशों के 559 लोगों का समर्थन मिला है। खास बात कि इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान और नेपाल भी शामिल है। इस अभियान में लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

देश में इसको नेताओं के अलावा अभिनेता, खिलाड़ी, व्यापारी, उद्यमी, छात्र, पर्यावरण प्रेमी, देशभक्त व किसान के साथ कमोबेश हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के इस महामारी को अवसर के रूप में लेने और स्वदेशी को बढ़ावा देने के संकल्प के बीच यह अभियान लोगों को एकजुटता का पाठ पढ़ा रहा है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments