शुरुआती दौर में कोरोना महामारी की रोकथाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिंगापुर में अब संक्रमण के मामले 13 हजार से ज्यादा हो गए हैं। ज्यादातर मामले विदेशी कामगारों की डॉरमिट्री से सामने आए हैं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय भी रहते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में संक्रमण के 931 नए मामले सामने आए। इनमें में ज्यादातर विदेशी कामगार हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 13 हजार 624 हो गए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने विदेशी कामगारों की डॉरमिट्री को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री चान चुन सिंग ने रविवार को कहा कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।