भले ही दीपावली 14 नवंबर को हो लेकिन जिला प्रशासन ने आतिशबाजी बाजार को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। आतिशबाजी बाजार के स्थलों का सत्यापन कराया जाएगा। एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी ने सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट और सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एडीएम सिटी ने बताया कि वर्ष 2019 में 18 स्थलों पर आतिशबाजी बाजार सजा था। इस साल एक से दो स्थल कम हो सकते हैं। पुलिस-प्रशासन की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोविड-19 प्रोटोकाल का करना होगा पालन
एडीएम सिटी ने बताया कि दुकानदारों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इसमें दो फीट की दूरी का पालन और दुकानदारों को मास्क लगाकर रहना होगा। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक या दो आतिशबाजी स्थल कम हो सकते हैं। फिलहाल प्रशासन की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।