आंकड़ों में फेरबदल करने वाले बिजलीकर्मियों पर अब एप से निगरानी होगी। इसमें बिजली उपभोक्ताओं के विवरण से लेकर बिजली कर्मियों के काम की भी जानकारी उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं पर की गई कार्रवाई की सूचना, विभाग को देगा। यानि सामान्य शब्दों में बात को समझा जाए तो पावर कॉरपोरेशन ने उपभोक्ताओं के साथ अपने कर्मचारियों पर भी तीसरी आंख का पहरा बैठा दिया है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता एके चौधरी ने बताया कि उप्र पावर कार्पोरेशन लि. की ओर से सब स्टेशन डैशबोर्ड तैयार किया है। यह फीडर पर तैनात अवर अभियंता (जेई) तक के मोबाइल या कंप्यूटर में उपलब्ध रहेगा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिजली कर्मियों ने इसका प्रयोग भी शुरू कर दिया है। एप के माध्यम से फीडर के नोडल अधिकारी यानी जेई पूरा विवरण दर्ज करके रखेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बड़े बकाएदार से वसूली का हाल, उन पर कार्रवाई, फीडर लोड, लाइन लास आदि का विवरण होगा। उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा की जाएगी। इसमें बिजली कटौती का भी विवरण होगा।