लॉकडाउन में स्कूल बंद हैं और बच्चे घरों में हैं, तो ऐसे में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने घर पर ही बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतरीन तौर-तरीके सुझाए हैं। संगठन ने बच्चों के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी कर घर पर रहकर पढ़ाई करने की विस्तृत जानकारी दी है।
शुरुआत में इसे चार सप्ताह के लिए तैयार किया गया, जिसे विस्तार देकर आठ सप्ताह का कर दिया गया है। कैलेंडर में कक्षा पाठ्यक्रम से थीम लेकर उसे लर्निग आउटकम के साथ जोड़कर रुचिकर बनाने का प्रयास किया गया है। सभी बच्चों के पास वर्चुअल क्लास सुविधा न होने की बात को ध्यान में रखते हुए, इसे इस तरह तैयार किया गया है कि शिक्षकों के दिशा-निर्देश पर स्वजन भी बच्चों को सामान्य फोन या स्मार्ट फोन के जरिए उनकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं। इस कैलेंडर की सहायता से अब बच्चों की पढ़ाई में कोई भी व्यवधान नहीं आएगा। अब बच्चे स्कूल न जाकर भी पढ़ाई का बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।
वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर में कक्षा व विषयवार विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें कक्षा एक, दो और तीन के बच्चों के लिए गणित, हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू और कक्षा चार-पांच में इन चार विषयों के अलावा पर्यावरण अध्ययन को भी शामिल किया गया है। साथ ही कला शिक्षा व स्वास्थ्य और बच्चों को फिट व स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक शिक्षा की जानकारी भी दी गई हैै।