CoronaVirus संक्रमण अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रहा है। आगरा के आसपास के क्षेत्रों से लोग इलाज कराने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज अा रहे हैं। वहीं जैसी सरकार ने सलाह दी थी कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बुजुर्गों को खास ध्यान रखे जाने की जरूरत है। यह बात सही साबित हो रही है। अब जो केस आ रहे हैं, उनमें बुजुर्ग अौर बच्चेे हैं। बच्चों को घर के ही किसी बड़े से संक्रमण लग रहा है। इससे पहले शनिवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार दिनभर में 18 नए मामले रिपोर्ट हुए थे, ताजनगरी में कुल आंकड़ा अब 1486 हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को 14 मामले सामने आए थे। कोई और मौत न होने से मृतक संख्या 94 ही है। वहीं शनिवार को 16 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1229 हो चुकी है। वर्तमान में 163 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 34543 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। शुक्रवार तक 33932 लोगों के सैम्पल हुए थे। स्वस्थ होने की दर 82.07 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 93 हो गए हैंं।
आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मी, सात साल के बालक सहित कोरोना के 18 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1486 पहुंच गई है। वहीं, 16 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब 163 मरीज भर्ती हैं। 59 साल के रेलवे कॉलोनी निवासी आरपीएफ कर्मी आगरा कैंट स्टेशन पर तैनात हैं, वे नियमित डयूटी कर रहे थे। उनके सैंपल लिए गए, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किए गए सात साल के जैतपुर कला निवासी बालक, 41 साल की बाह निवासी महिला, 34 साल के कैलाश विहार बिचपुरी निवासी मरीज, 27 साल की बरौली अहीर निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 36 साल के शमसाबाद निवासी मरीज, 25 साल के सेवला सराय निवासी मरीज, 50 साल के कमला नगर निवासी मरीज, 73 साल के बिजकोली बाह निवासी मरीज, 50 साल की नगला पदी निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, निजी अस्पताल में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किए गए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।