प्रॉपर्टी के मामले में एक के बाद एक मुकदमे लिखने पर पुलिस कटघरे में है। पहले मुकदमे का वादी दूसरे में आरोपित हो गया। उन्हें गैंगस्टर का साथी बना दिया गया। पहले मुकदमे की जांच भी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। आईजी ए सतीश गणेश के पास तक मामला पहुंचने के बाद जांच शुरू हो गयी है। अब मुकदमे की जिम्मेदारी दूसरों के कंधों पर डाली जा रही है।
पश्चिमपुरी निवासी हाकिम सिंह यादव ने आईजी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया है। उनका कहना है कि उनके और उनके बेटे प्रदीप यादव के खिलाफ एत्माद्दौला थाने में एक करोड़ की चौथ मांगने, जान से मारने की धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा खंदारी निवासी सचिन कुमार ने लिखाया है। मुकदमे में गैंगस्टर मोनू यादव को उनका साथी दिखाया गया है। जबकि वह आज तक उससे मिले तक नहीं है। पुलिस उनकी कॉल डिटेल चेक कर सकती है।
हाकिम सिंह ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि जमीन की खरीद-फरोख्त में उनके साथ धोखा हुआ था। इस संबंध में उनके बेटे प्रदीप यादव ने 28 मई 2020 को धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में सचिन कुमार, देवेंद्र कुमार, धनपाल सिंह, संजय कुमार, सुबोध, हर्ष शिवहरे और इला नामजद हैं। चेक बाउंस होने के कुछ मुकदमे कोर्ट में भी चल रहे हैं। एक करोड़ से अधिक के चेक बाउंस हुए थे। इन दोनों मुकदमों से पहले कोर्ट में केस करने पर सचिन के चाचा सुबोध ने न्यू आगरा थाने में छह सितंबर 2019 को चौथ मांगने और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। उस प्रार्थना पत्र में मोनू यादव का कोई जिक्र तक नहीं था। प्रार्थना पत्र की जांच एएसपी सौरभ दीक्षित ने की थी। उन्होंने जांच में आरोप खारिज कर दिए। जांच में स्पष्ट उल्लेख किया कि मामला लेन-देन का है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उस जांच की प्रति हाकिम सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत निकलवाई थी। इस बार सुबोध के भतीजे ने एत्मादुद्दौला थाने में मुकदमा लिखाया है। इनको लेकर
सवाल यह उठ रहा है कि दो पक्षों के बीच लेन-देन का विवाद है। तो इसमें पुलिस ने इतनी रुचि क्यों ली। बिना जांच गैंगस्टर का साथी कैसे बना दिया? जबकि वादी ने तहरीर में अपने घर की पार्किंग में खड़ी कर पर फ़ायरिंग की घटना 2017 की बताई थी। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।