उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरा है। सीएम योगी 464 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही राप्तीनगर मंडल के 5 बूथ पदाधिकारियों से संवाद भी करेंगे।
सीएम योगी के दौरे लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। और शाम 6 बजे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। और गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये एंबुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई हैं।
Koo App प्रदेश में ‘बायोफ्यूल’ के नए-नए उद्यम लगाने की कार्यवाही प्रारंभ है। अब पराली जलाने की नौबत नहीं आएगी. View attached media content – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 11 July 2022
सीएम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा के बूथ सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत महानगर के पांच बूथों की समीक्षा करेंगे। बता दें, सीएम योगी के आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।