मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में पी.ए.सी. रिक्रूट आरक्षियों के ‘दीक्षांत परेड समारोह-2022’ में हिस्सा लिया. जिसके बाद लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत परेड में परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने अपने संबोधित में कहा प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की आवश्यकता होती है.
सीएम योगी ने बताया कि हमने पिछले पांच साल में पुलिस व पीएसी में 162000 जवानों की भर्ती की. एक शरारत के तौर पर उत्तर प्रदेश PAC बल को समाप्त करने की जो साजिशें हो रही थीं इसके बाद 54 कंपनियों को समाप्त कर दी गई थीं। आज जब मैं परेड देख रहा था तो मुझे एहसास हुआ कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कितनी बड़ी साजिश थी.
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधित में कहा होनहार जवानों को पुलिस बल का हिस्सा बनने से रोकने के लिए कैसे उन कंपनियों को समाप्त करते हुए इन नौजवानों को प्रदेश और देश की सेवा से वंचित करने का प्रयास किया गया था. 2017 में जब प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ तो उस वक्त पुलिस बल में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के पदों की भर्ती लंबित थी.