आगरा
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर बुधवार को घोड़ी चढ़ेंगे। बुधवार सुबह 10 बजे से होटल जेपी पैलेस में हल्दी की रस्म होगी और शाम को होटल परिसर में बरात चढ़ेगी। दीपक और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज की शादी की रस्में मंगलवार शाम से शुरू हो गई थीं। मेहंदी और संगीत सेरेमनी में कपल का देसी अंदाज लोगों को जमकर भाया है।
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने सात अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रपोज किया था। उनका रूमानी अंदाज उनके प्रशंसकों पर अमिट छाप छोड़ गया था। बुधवार को दोनों शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं। रायल ग्रैंड्योर थीम पर हो रही रायल शादी के लिए रायल तैयारियां की गई हैं।
दूल्हा व दुल्हन के परिधान मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किए गए हैं। दीपक के स्वजन दूल्हे की ड्रेस से मैच करते परिधानों में बरात में नजर आएंगे। बरात में भारतीय क्रिकेट टीम और आइपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़यों के शामिल होने की संभावना है। अधिकांश खिलाड़ी गुरुवार को दिल्ली स्थित होटल आइटीसी मौर्या के कमल महल बैंक्वेट हाल में हो रहे रिसेप्शन में शामिल होंगे।
दीपक की बरात होटल परिसर में शाम सात बजे के करीब शुरू होगी। उनकी बरात के लिए शहर का प्रसिद्ध सुधीर बैंड बुक किया गया हैं। बैंड ब्लैक कलर की कास्ट्यूम में अपनी धुनों पर बरातियों को झूमने पर मजबूर करेगा। दीपक के परिवार ने बरात के लिए पंजाबी व हिंदी गानों की लिस्ट बैंड को उपलब्ध कराई है। दीपक की बरात में गुलाबबाड़ के स्थान पर बिहारी जी की फूलों से सजी आकर्षक झांकी शामिल रहेगी।
दीपक की शादी में बरातियों व मेहमानों को शाही दावत का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा। ब्रज, अवधी, मुगलई, पंजाबी, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ मेहमान थाई, इटेलियन समेत अन्य व्यंजनों का जायका ले सकेंगे।