आगरा
रामबाग चौराहे पर फड़ लगाने वाले व्यापारियों से तीन लोग चौथ वसूली कर रहे थे। चौथ न देने पर वे फड़ पर रखे सामान को रोड पर फेंक देते थे। सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने रविवार को मामले की जांच की। इसके बाद तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इनमें से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।
रामबाग चौराहे पर कपड़ों व अन्य सामान के फड़ फ्लाइओवर के नीचे लगते हैं। यहां फल की दुकानें और ठेल भी रहती हैं। इनसे 20 से 40 रुपये वसूले जा रहे थे। प्रकाश नगर निवासी ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत सीओ छत्ता दीक्षा सिंह से की। सीओ छत्ता ने बताया कि शिकायत मिलने पर उन्होंने मामले की जांच की। पीड़ितों के बयान दर्ज किए। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद चौथ वसूलने के आरोपित टिल्लन, राकेश चौहान और टीपू के खिलाफ चौथ वसूली की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि तीनों आरोपित दुकानदारों से 20 से 40 रुपये तक चौथ वसूलते हैं। न देने पर वे फड़ से सामान उठाकर रोड पर फेंक देते हैं। आरोपित टिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।वसूली के पीछे कौन है? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
रामबाग चौराहे से चौथ वसूली का वीडियो और फोटो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें युवक फड़ों से चौथ वसूलते दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वीडियो में वही युवक पुलिसकर्मियों के पास खड़े भी दिख रहे हैं। क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि चौथ वसूली में नामजद हुए युवक लंबे समय से पुलिस के लिए वसूली करते हैं। उन्हें भी वसूली की रकम से कमीशन मिलता था। इसलिए वे पुलिस के खिलाफ मुंह नहीं खोल रहे हैं।