उत्तर प्रदेश जनपद फ़िरोज़ाबाद बड़ी खबर
थानां शिकोहाबाद के सब्जी मंडी दोना पत्तल बाली गली में विवेक जैन की दुकान पर आकाश पुत्र बलबीर सिंह निवासी कवीर पुर थानां एका काम करता था और विवेक जैन के मकान की छत पर तीसरी मंजिल के कमरे में रहता था रात में अपने कमरे में चला गया तो सुबह नही जगा तो मकान मालिक ने देखा तो दंग रह गया आकाश पंखे से कपड़े से फाँसी के फंदे पर लटका हुआ दिखा तो सूचना परिजनों को दी परिजन आते ही आक्रोशित हो गए और ओर मकान मालिक से भिड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अलग किया और गेट तोड़कर शव को उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया
संवाददाता अमन गुप्ता XMT NEWS