छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री आरके सिंह को लिखकर प्रस्तावित विद्युत अधिनियम संशोधन कानून 2020 को टालने की बात को तर्कसंगत बताया। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय को देखते हुए प्रस्तावित विद्युत अधिनियम संशोधन कानून 2020 को टालना सही लग रहा है और यह तर्कसंगत भी है। निवेदन है कि कोविड-19 का संकट खत्म होने के बाद नए मसौदे पर विचार किया जाएगा।’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गरीब तबके व किसानों के लिए अहितकारी बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विद्युत संशोधन कानून 2020 के प्रस्ताव को मौजूदा महामारी के संकट में स्थगित करने की अपील की। इस बारे में केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री को लिखे गए अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए संशोधन कानून को लागू करने से पूर्व सभी राज्य सरकारों से इस पर विचार-विमर्श करने तथा समाज के जन सामान्य के हितों का ध्यान रखने की बात कही है।