HomeUttar PradeshAgraबीएसई 146 अंक और निफ्टी 54 पॉइंट ऊपर खुला, सोमवार को अमेरिकी...

बीएसई 146 अंक और निफ्टी 54 पॉइंट ऊपर खुला, सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 91 अंक ऊपर बंद हुआ था

बीएसई 146 अंक और निफ्टी 54 पॉइंट ऊपर खुला, सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 91 अंक ऊपर बंद हुआ था


सप्ताह में आज मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 146.67 अंक ऊपर और निफ्टी 54.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई343.97 अंक तक और निफ्टी103.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 481.95 अंक ऊपर और निफ्टी 146.55 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 1249.73 अंक तक और निफ्टी 351.30 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 879.42 अंक ऊपर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 पॉइंट ऊपर 9,826.15 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार को दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 91.91 अंक ऊपर 25,475.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.66 फीसदी बढ़त के साथ 62.18 अंक ऊपर 9,552.05 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 11.42 पॉइंट ऊपर 3,055.73 पर बंद हुआ था। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 1.94 अंक नीचे 2,913.49 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,98,370 हो गई है। इनमें 96,997 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 95,754 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,608 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,366,197 हो चुकी है। इनमें 377,437 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 106,925 हो चुकी है।

09:40 AM बीएसई प्राइवेट इंडेक्स में शामिल 11 में से 8 के शेयरों में बढ़त और 3 में गिरावट है; कोटक बैंक के शेयरमें सबसे ज्यादा 6.91 फीसदी उछाल है।

09:30 AM निफ्टी 50 के टॉप-5 गेनर और लूजर स्टॉक्स; कोटक बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

Advertisements
Advertisements

09:28 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से अभी 22में बढ़त बनी है।

09:25 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से अभी 31 में बढ़त बनी है।

09:21 AM बीएसई 30 में शामिल 16 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 14 के शेयरों में गिरावट है; कोटक बैंक के शेयर में 4.47% का उछाल।

09:15 AMबीएसई 73.27 अंक ऊपर 33,376.79 पर और निफ्टी 17.45 पॉइंट ऊपर 9,843.60 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


सोमवार को अमेरिकी बाजार एसएंडपी 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 11 पॉइंट ऊपर 3,055 पर बंद हुआ था

https://www.bhaskar.com/business/market/news/bse-nse-sensex-today-stock-market-latest-update-june-2-share-market-trade-bse-nifty-sensex-live-news-updates-127366253.html

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments