उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से आ रही ब्रेकिंग खबर तहसील कलीनगर के ग्राम भैरो कला में संजीव कुमार को कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया गया है और यह लोग छप्पर फूस का घर बना हुआ है संजीव कुमार ने ग्राम प्रधान को अपनी समस्या सुनाई थी और ग्राम प्रधान ने देखा भी है प्रधान ने कहा की करा देंगे लेकिन रोजगार सेवक व रामकिशोर सचिव इन दोनों पूर्णता रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ग्राम भैरो कला में जो भी सरकारी योजना आती है वह रोजगार सेवक किसी को बताता ही नहीं है संजीव कुमार की प्रशासन से मांग है की रोजगार सेवक के द्वारा सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया गया है ग्राम भैरो कला मैं आवास बा शौचालय की जांच करवाई जाए यही प्रशासन से मांग है भूपेंद्र शर्मा ब्यूरो