फतेहाबाद
तुलसी के समक्ष बैठकर सुनी सावित्री और सत्यवान की कथा
फतेहाबाद आज सोमवती अमावस के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की सलामती के लिएव्रत रखाऔर बरगद के पेड़ वट वृक्ष की परिक्रमा लगाईऔर दान कियामहिलाओं ने सुबह स्नान करलाल पीली साड़ी पहनीऔर दुल्हनों की तरहसोलह सिंगार करकेव्रत का संकल्प लिया वट वृक्ष के नीचे आसन ग्रहण कर सावित्री और सत्यवान की मूर्ति स्थापित की बरगद के पेड़ में जल फूल मिष्ठान आदि अर्पित करपांच बार बरगद के वृक्ष की परिक्रमा की और रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त कियातुलसी के समक्ष बैठकरसावित्री और सत्यवान की कथा सुनीऔर तुलसी की परिक्रमा की
सुशील कुमार गुप्ता