HomeUttar PradeshAgraAgra News: व्यापारी ने की खुदकुशी, बैंक से लिया 14 लाख रुपये...

Agra News: व्यापारी ने की खुदकुशी, बैंक से लिया 14 लाख रुपये लोन नहीं चुकाने का था तनाव, गोदाम में मिला शव

आगरा

Advertisements

आगरा में न्यू आगरा के अमर विहार स्थित वैभव गार्डन कालोनी में मंगलवार को व्यापारी ने खुदकुशी कर ली। स्वजन को घर के पास ही बने गोदाम में व्यापारी का शव मिला। स्वजन ने बताया कि व्यापारी पर बैंकों का करीब 14 लाख रुपये ऋण था। जिसके चलते वह तनाव में थे।

Advertisements

मूलरूप से न्यू आगरा के नगला तलफी निवासी 52 वर्षीय उदयवीर सिंह करीब सात वर्ष से वैभव गार्डन कालोनी में रह रहे थे। यहां पर उन्होने डेली नीड्स और डेयरी की दुकान खोल रखी थीं। इन दुकानों के ऊपर ही कमरे बना लिए थे। जिसमें पत्नी ममता एवं दो बेटों कुणाल एवं लेविश के साथ रह रहे थे। दोनों बेटियों की करीब तीन वर्ष पहले शादी कर दी थी।

Advertisements

पुत्र कुणाल ने बताया कि माता-पिता रोज सुबह पांच बजे टहलने जाते हैं। इसलिए सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसकी आंख खुली तो पिता को कमरे में नहीं पाया। उसे लगा कि पिता टहलने गए होंगे। मां ममता ने पिता के बारे में पूछा कि वह कहां गए हैं तो उन्हें भी यही जवाब दिया। पिता सुबह छह बजे तक दुकान खोल देते थे। मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे तक दुकान नहीं खुली।

उसने दुकान खोलने की चाबी तलाश की तो वह कमरे पर नहीं थी। उसे लगा कि पिता चाबी लेकर दुकान के पास ही बने गोदाम पर गए होंगे। वहां पहुंचा तो गोदाम का गेट अंदर से बंद मिला। उसे किसी तरह खोलकर वह अंदर घुसा तो पिता का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। उनके गले में रस्सी बंधी हुई थी। उसका एक हिस्सा वहां लगे कुंदे से बंधा था। आशंका है कि रस्सी बोझ के चलते टूट गई होगी।

स्वजन ने पुलिस को बताया कि व्यापारी ने छह लाख रुपये का ऋण बैंक से लिया था। जबकि नौ लाख रुपये का ऋण उसने बेटियों की शादी से पहले लिया था। दोनों ऋण की किस्त वह जैसे-तैसे चुका रहे थे। पुलिस को गोदाम या मकान से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में खुदकुशी का कारण कर्ज के चलते व्यापारी का तनाव में होना सामने आया है।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments