आगरा
एक जनवरी को कोरोना काल में ताजमहल देखने रिकार्ड पर्यटक आए तो करीब दो वर्षों से कोरोना काल से जूझ रहे पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद की किरण नजर आई। कोरोना वायरस के संक्रमण ने ऐसा झटका दिया कि पर्यटकों की संख्या घटकर 20 फीसद भी नहीं बची है। इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग खाली बैठे हैं, उन्हें खर्चे निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
एक जनवरी को ताजमहल देखने रिकार्ड 37834 पर्यटक आए थे। कोरोना काल में एक दिन में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या का यह रिकार्ड है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दी और धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार एक बार फिर ठप हो गया। हर वीकेंड (शनिवार-रविवार) में पर्यटकों की संख्या घटती चली गई। अब तो वीकेंड में भी उतने पर्यटन नहीं आ रहे हैं, जितने मई-जून की भीषण गर्मी में एक दिन में आया करते थे। शनिवार को 6754 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया, जिनमें 103 विदेशी थे। कोरोना काल से पूर्व जनवरी में औसतन 25 हजार पर्यटक प्रतिदिन ताजमहल देखने आया करते थे