आगरा| देह व्यापार की सरगना और ताजनगरी में विदेशी युवतियों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने वाली रोशनी नागवानी को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान ने रोशनी नागवानी को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसके विदेशी लड़कियों को आगरा लाने के नेटवर्क को जानने और उसे बेनकाब करने के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की जरूरत बतायी थी। कोर्ट ने दो दिन का रिमांड स्वीकृत किया है, जो गुरुवार की सुबह से शनिवार की सुबह तक रहेगा।
पुलिस ने इस साल फरवरी में ताजगंज के एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार से जुड़े विदेशी लड़कियों के रैकेट का पर्दाफाश किया था। कई विदेशी युवतियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। मुकदमे में रोशनी नागवानी वांछित थी। जिसे एक सप्ताह पहले पुलिस ने उसके साथी होटल संचालक राहुल मिश्रा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसके बावजूद रोशनी से पुलिस को विदेशी लड़कियों के रैकेट से जुड़े कई सवाल नहीं मिले थे। इसकी तह तक पहुंचने के लिए रोशनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ जरूरी थी। रोशनी के शहर में सक्रिय एक दर्जन से एजेंट को भी पुलिस अभी तक नहीं खोज सकी है। जो यहां विदेशी युवतियों को भेजते थे।
रोशनी के कुछ पुलिसकर्मियों से संबंध होने की चर्चा थी। ऐसे में उससे विस्तृत पूछताछ भी जरूरी थी। मामले की सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान विवेचना कर रहे हैं। उन्हाेंने न्यायालय में रोशनी को रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर रोशनी को जेल से तलब किया गया था। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद 48 घंटे की रिमांड स्वीकृत की गई है। रोशनी से अब पुलिस विस्तृत पूछताछ करेगी। इसमें उससे जुड़े कई लोग बेनकाब होने की उम्मीद है। कई हाेटल संचालक भी फंस सकते हैं। जिनके होटल को रोशनी और उसके रैकेट से जुड़े लोग प्रयोग करते थे।