ताजनगरी में शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 83 दर्ज किया गया जो कि शुक्रवार के एक्यूआइ 64 से अधिक रहा। यहां हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक घुली रही।
सीपीसीबी द्वारा प्रतिदिन शाम को संजय प्लेस स्थित आॅटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर पिछले 24 घंटों में एकत्र आंकड़ों के आधार पर वायु प्रदूषण की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। इसके अनुसार शनिवार को आगरा में एक्यूआइ 83 दर्ज किया गया। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी और 51-100 तक रहने पर संतोषजनक रहती है। यहां कार्बन मोनोऑंक्साइड की अधिकतम मात्रा 131 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही जो कि शुक्रवार के 144 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज से कम रही। यह मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 32 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 119 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही जो कि शुक्रवार के 75 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही। यह मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का करीब दोगुना रही। आगरा में पिछले तीन दिनों से कार्बन मोनोआॅक्साइड की मात्रा हवा में अति सूक्ष्म कणों से अधिक रही है।