लॉक डाउन के चलते उत्तर प्रदेश में हर और पुलिस की सख्ती देखने को मिली। जगह जगह पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। 13 जुलाई तक के इस लॉक डाउन से कोरोना के केसों में कितनी गिरावट आती है ये देखने योग्य होगा। लेकिन ये तय है की व्यापर अवश्य ढप्प होंगे माध्यम वर्गीय व्यापरी इसके शिकार अवश्य होंगे। जहां एक तरफ पहले से ही माध्यम वर्गीय व्यापारी लॉक डाउन के असर से उबरने की कोशिश कर रहा था वहीं ये लॉक डाउन कितने केसों को काम करता है और कितना व्यापरियों और मज़दूरों की कमर तोड़ता है गौरतलब होगा।
XMT न्यूज़
आगरा