कश्मीर को दहलाने की साजिश में जुटे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की कमान पाकिस्तानी मूल के आतंकी अब्दुला रशीद गाजी ने संभाल रखी है। उसके अलावा दक्षिण कश्मीर में जैश के दो अन्य कमांडर वलीद और इस्माइल उर्फ लंबू भी सक्रिय हैं। घाटी में जैश के लगभग 55 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें 40 विदेशी हैं। दरअसल, पुलवामा हमला दोहराने की साजिश में जैश कमांडर अब्दुल रहमान उर्फ फौजी के साथ इस्माइल और गाजी रशीद शामिल थे। फौजी को बुधवार को सुरक्षाबलों ने कंगन (पुलवामा) में मुठभेड़ में उसके दो अन्य आतंकियों के साथ मार गिराया है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पाकिस्तान का रहने वाला अब्दुल्ला रशीद गाजी उर्फ गाजी रशीद कश्मीर में जैश का सबसे बड़ा कमांडर है। वही घाटी में जैश की गतिविधियां चला रहा है। इस समय दक्षिण कश्मीर में खिरयु के ऊपरी इलाकों में छिपकर बैठा है। उन्होंने कहा कि वह नीचे आबादी में नहीं आ रहा है, आएगा तो मारा जाएगा। गाजी के अलावा जैश के दो और बड़े कमांडर वलीद व इस्माइल उर्फ लंबू भी हमारे निशाने पर हैं। वलीद कुलगाम में और इस्माइल उर्फ लंबू पुलवामा में सक्रिय है।