कोरोना महमारी ने जीवन को कई तरह से बदल दिया है। हम जब भी बाहर निकलते हैं मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। मास्क पहनने से ऐसा लगता है जैसे सांसें बंद हो गई है। घुटन सी महसूस होने लगती है। आम लोगों को कभी-कभी ही बाहर निकलना होता है लेकिन जरा सोचिए जो स्वास्थ्यकर्मी हैं, उन्हें कितनी दिक्कत होती होगी। उन्हें घंटों तक मास्क पहनना अनिवार्य होता है। मास्क का अभी तक कोई विकल्प नहीं आया है लेकिन लंबे समय तक मास्क पहनने से घुटन महसूस न हो, इसके लिए हमारे वैज्ञानिक नए-नए शोध कर रहे हैं। इन्हीं में से एक राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के वैज्ञानिक ने शोध किया हैं।
एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हर्बल स्प्रे बनाने का दावा किया है जिसे चेहरे पर स्प्रे करने से घुटन महसूस नहीं होगी, न ही किसी अन्य तरह की परेशानी होगी। एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस स्प्रे से किसी तरह का नुकसान नहीं है बल्कि इसमें इस तरह के सुगंधित पुष्प का इस्तेमाल किया गया है कि इससे मास्क पहनने के बावजूद भी सुकून महसूस होगा। ये स्प्रे सुगंधित औषधीय पौंधों से बना है।