नई दिल्ली
रियलमी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नारजो सीरीज में एक नया फोन Realme Narzo 70 Turbo 5G लॉन्च किया है। कल यानी 16 सितंबर को इस 5G फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है। फोन को कल दोपहर 12 बजे के बाद से अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे। हालांकि, खरीदारी से पहले यह समझा जाना जरूरी है कि रियलमी की यह नई पेशकश कौन-से यूजर्स को पसंद आएगी।
कौन-से यूजर्स को पसंद आएगा रियलमी फोन
Realme Narzo 70 Turbo 5G एक पावरफुल गेमिंग फोन है। इस फोन के साथ उन यूजर्स को टारगेट किया गया है जो गेमिंग के लिए एक सस्ता फोन खोज रहे हैं। फोन को मोटर -स्पोर्ट्स इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ लाया गया है। इस फोन की डिस्काउंट के बाद कीमत 15000 रुपये से कम में शुरू होती है। इतना ही नहीं, इस फोन के साथ एक गेमिंग वाइब भी मिलेगी। रियलमी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन Turbo Yellow, Turbo Green, Turbo Purple में खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 70 Turbo 5G को कंपनी 6050mm² Cooling Area स्टेनलैस स्टील वीसी के साथ लाई है। फोन गेमिंग के दौरान लंबे समय तक ठंडा बना रहता है। इस फोन को कंपनी 26GB तक रैम के साथ लाती है। फोन 12GB+14GB रैम के साथ आता है।
फोन 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन 10 मिनट चार्ज कर डेढ़ घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन फास्टेस्ट चिपसेट Dimensity 7300 Energy 5G के साथ आता है।
इस रियलमी फोन में मोस्ट इमर्सिव Esports डिस्प्ले मिलता है। फोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन को कंपनी 50MP AI Camera और 16MP Selfie Camera के साथ आता है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G की कीमत
कंपनी दिवाली से पहले एक खास प्राइस पर फोन ऑफर कर रही है।
- 6Gb+128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया है।
- 8Gb+128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में लॉन्च किया है।
- 12Gb+256GB वेरिएंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया है।
सभी वेरिएंट पर 2000 रुपये की छूट पाई जा सकेगी।