नई दिल्ली

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला अपने कस्टमर्स के लिए Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि ये डिवाइस ब्रांड का आगामी क्लैमशेल फोल्डेबल फोन हो सकता है। कंपनी का ये नया फोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के सक्सेसर के रूप में सामने आएगा।

नई रिपोर्ट में मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा की कीमत की जानकारी सामने आई है। लॉन्च से पहले ये डिवाइस एक यूरोपीय रिटेलर साइट पर दिखाई दिया है। इस लिस्टिंग में हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को मोटोरोला रेजर + 2024 के मॉनिकर के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

  • रिपोर्ट में बताया गया कि मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1200 यूरो यानी लगभग 1,07,971 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • आपको बता दें कि मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को समान मूल्य टैग पर लॉन्च किया गया था।
  • इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को अन्य रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
  • इन डिवाइस को नीले, हरे और पीच फज कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
  • मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के कुछ फीचर ऑनलाइन सामने आए है, जिसमें होल पंच डिस्प्ले डिजाइन, ब्लैक फिनिश और डुअल रियर कैमरे के बारे में जानकारी साझा की गई है।
  • इस डिवाइस को पहले EEC वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2453-1 के साथ देखा गया था।
  • जैसा कि हम जानते हैं कि ये नया डिवाइस मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा का सक्सेसर है, जिसे भारत में पिछले साल जुलाई में रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
  • इस डिवाइस के 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ pOLED इनर डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच pOLED आउटर स्क्रीन है।
  • इसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी है।
Previous articleबैतूल में चार मतदान केंद्रों पर आज फिर से वोटिंग, पिछली बार बस में आग लगने से ईवीएम जलकर हो गई थी खाक
Next articleमार्च तिमाही में 8-10 प्रतिशत बढ़ा भारतीय स्मार्टफोन बाजार, ये कंपनी रही सबसे आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here