बैतूल

मंगलवार रात को मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान दल जिस बस से लौट रहा था, उसमें आग लग जाने से चार मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री जलकर खाक हो गई थी। वहीं, मतदान दल के सदस्‍यों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई थी।

इस वजह से बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र क्र.129 अंतर्गत चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है। मतदान कराने के लिए बुधवार दोपहर मतदान दलों को दो बसों से चार मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया था।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि यहां मुलताई विधानसभा के अंतर्गत चार मतदान केंद्रों- रजापुर-275, डूडर रैयत-276, कुंदा रैयत-279 एवं चिखलीमाल-280 पर 10 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान किया जाएगा।

मालूम हो कि सात मई को हुए मतदान के बाद लौटते समय बस में आग लगने से इन बूथों की ईवीएम क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिवेदन पर भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान दोबारा कराने के निर्देश दिए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि री-पोलिंग में मतदाताओं की मध्यमा अंगुली में मतदान की स्याही लगाई जाएगी।

Previous articleED की ये दलीलें केजरीवाल की अंतरिम जमानत को बना सकती हैं मुश्किल, जांच एजेंसी के हलफनामे की 10 बड़ी बातें
Next articleलॉन्च से पहले सामने आई Motorola Razr 50 Ultra की कीमत, फीचर्स होंगे बहुत खास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here