HomeUttar PradeshAgra'बाघ का करेजा' लेकर दुश्मनों का खात्मा करेंगे मनोज बाजपेयी, 'भैया जी'...

‘बाघ का करेजा’ लेकर दुश्मनों का खात्मा करेंगे मनोज बाजपेयी, ‘भैया जी’ का पहला सॉन्ग आउट

नई दिल्ली

मनोज बाजपेयी का नाम हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं की सूची में शामिल रहता है। आने वाले समय में मनोज फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji) में नजर आने वाले हैं। लंबे वक्त से उनकी इस मूवी को लेकर चर्चा चल रही है, जिसकी वजह फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार है।

हाल ही में भैया जी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस बीच अब भैया जी का पहला गाना बाघ का करेजा (Bhaag Ka Kareja) लॉन्च कर दिया गया है। इस गाने में आपको मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का रौद्र रूप देखने को मिलेगा

मनोज बाजपेयी स्टारर भैया जी का निर्देशन डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की कर रहे हैं, जो इससे पहले मनोज के साथ सिर्फ एक बंदा काफी है जैसी शानदार मूवी बना चुके हैं। बुधवार को मेकर्स की तरफ से भैया जी का पहला गाना बाघ का करेजा यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।

इस गाने में आपको मनोज बाजपेयी के एक्शन अवतार की झलक देखने को मिल जाएगी। भैया जी के इस गीत को मशहूर सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। जबकि डॉ सागर ने भैया जी के इस सॉन्ग के बोल को लिखा है। गाने को देखने पर पता चल रहा है कि किस तरह से मनोज फिल्म में दुश्मनों का खात्मा करते दिख रहे हैं।

कुल मिलाकर कहा जाए तो भैया जी का ये नया और पहला गाना मूवी में एक्टर की बहादुरी का प्रमाण पेश कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

तकरीबन 30 साल के फिल्मी करियर में बतौर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक से बढ़कर एक मूवी में काम किया है। ऐसे में अब वह भैया जी के रूप में अपनी 100वीं फिल्म के लिए तैयार हैं। गौर करें भैया जी की रिलीज डेट की तरफ तो ये मूवी 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments