HomeUttar PradeshAgraचेन्‍नई के फैंस के सैलाब के बीच लखनऊ के इकलौते फैन ने...

चेन्‍नई के फैंस के सैलाब के बीच लखनऊ के इकलौते फैन ने लूटी महफिल, सेलिब्रेशन का VIDEO मचा रहा तबाही

नई दिल्ली

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। एक पल ऐसा लग रहा था कि ये मैच सीएसके की झोली में जाएगा, लेकिन मार्कस स्टोइनिस की नाबाद शतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने यह मुकाबला जीत लिया।

211 रन का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम किया। चेन्नई के ग्राउंड में पीली जर्सी पहने दर्शकों से स्टेडियम का नजारा ही अलग लग रहा था।

इस बीच चेपॉक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के जबरा फैन येलो आर्मी के बीच में अकेले बैठा हुआ है। यह उस वक्त का वीडियो है, जब लखनऊ की टीम अपने जीत के बेहद करीब थी।

दरअसल, सीएसके को अपने होम ग्राउंड में लखनऊ के हाथों 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। चेपॉक में खेले गए इस मैच में पूरा स्टेडियम पीला समंदर जैसा नजर आ रहा था। सिर्फ कुछ ही नीले रंग की जर्सी पहने लोग लखनऊ सुपर जायंट्स को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस बीच लखनऊ के एक फैन ने खूब महफिल लूटी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लखनऊ का एक जबरा फैन सीएसके के फैंस के बीच में अकेले बैठा हुआ नजर आ रहा है।

जैसे ही लखनऊ की टीम ने सीएसके के खिलाफ मैच जीता, तो वह खुशी के मारे झूमता नजर आया और सभी सीएसके फैंस उसे देख मायूस हो गए। कैमरामैन ने चेपॉक में लखनऊ के उस फैन को अपने कैमरे में स्पॉट किया जो कूद-कूदकर अपनी खुशी जाहिर करता नजर आया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने कहा कि खुद उन्होंने भी उस फैन को बड़ी स्क्रीन पर देखा था। जोंटी ने कहा कि लखनऊ को काफी खुशी हुई, जो उन्होंने उस जबरा फैन को गेम जीतकर 2 प्वाइंट्स गिफ्ट किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments