सिर्फ चार जाति के लोगों को 44% टिकट, गुजरात मिशन में क्या है बीजेपी का ‘प्लान 4’?

5.8kViews
1356 Shares

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर अगले महीने दो चरणों (1 दिसंबर और 5 दिसंबर) में चुनाव होने हैं। बीजेपी करीब ढाई दशक से राज्य की सत्ता पर काबिज है और लगातार छठी बार विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए हर तरह के समीकरण आजमा रही है। अभी तक बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इन सीटों पर बीजेपी ने पांच मंत्रियों समेत 38 विधायकों का टिकट काट दिया है।

बीजेपी जीत के लिए पुराने सियासी फार्मूले से लेकर नए जातीय समीकरण का सियासी दांव चल रही है। इसी के तहत पार्टी ने पाटीदारों और ओबीसी नेताओं को टिकट बंटवारे में काफी तरजीह दी है। बीजेपी ने अभी तक कुल 160 टिकटों में से 40 पाटीदारों को, 49 ओबीसी को, 24 अनुसूचित जनजाति को, 13 अनुसूचित जाति को, 13 ब्राह्मणों को, 3 जैन समुदाय के लोगों को और 17 टिकट क्षत्रीय समुदाय के लोगों को दिया है।

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के रण में किसे विजय, इन 6 मुद्दों से नतीजा होगा तय

40 पाटीदार उम्मीदवारों में से 23 टिकट सिर्फ लेउआ जाति के लोगों को और 17 टिकट कदवा पटेल के लोगों को दिए गए हैं। पार्टी ने 49 ओबीसी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा कोली समाज को 17 और ठाकोर समाज को 14 टिकट दिए हैं। इस तरह इन चार जातियों को कुल 71 यानी 44 फीसदी टिकट दिए गए हैं। बीजेपी मिशन 2022 के तहत इन जातियों पर फोकस कर रही है।

पाटीदारों पर इतना फोकस क्यों?
2015 में शुरू हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन की वजह से 2017 के चुनावों में बीजेपी डबल डिजिट (99) में ही सिमट गई थी। पार्टी को तब 16 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं कांग्रेस को इसका फायदा हुआ था और 16 सीटें अधिक जीतते हुए उसे कुल 77 सीटें मिली थीं। बाद में पाटीदार आंदोलन के प्रमुख नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन अब उन्होंने पाला बदल लिया है और बीजेपी के उम्मीदवार बन गए हैं।

1931 की अंतिम जाति जनगणना के मुताबिक राज्य में पाटीदारों की आबादी करीब 11 फीसदी मानी जाती है। माना जाता है कि करीब 40 विधानसभा सीटों पर पाटीदार हार-जीत तय करते हैं। 1980 के दशक तक पाटीदार समाज कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता रहा है लेकिन अब यह कई टुकड़ों में खंडित हो चुका है। सभी राजनीतिक दल पाटीदारों को लुभाने में जुटे हुए हैं।

करीब आधी आबादी ओबीसी:
बीजेपी ने अपने प्लान फोर के तहत पाटीदारों के अलावा ओबीसी मतदाताओं पर भी फोकस किया है। राज्य की कुल आबादी में ओबीसी का हिस्सा करीब 48 फीसदी है। इनमें कोली और ठाकुर आधे के करीब हैं। अगर गुजरात के पूर्वी आदिवासी बेल्ट को छोड़ दें तो पाटीदार पूरे गुजरात में फैले हुए हैं, खासकर उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में इनकी आबादी अधिक है।

उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र का हाल:
लेउवा पटेल की जनसंख्या कदवा पटेल की संख्या से थोड़ी सी अधिक है। लेउवा पटेल का प्रभुत्व सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में अधिक है जबकि कदवा पटेल उत्तरी गुजरात में आबादी के लिहाज से मजबूत हैं। सौराष्ट्र  और उत्तरी गुजरात में बीजेपी अपेक्षाकृत कम मजबूत है। लिहाजा, इन जातियों  के सहारे बीजेपी न केवल चुनावी बैतरणी पार करने की कोशिश में है बल्कि ओबीसी वोट बैंक पर बड़ा प्रभुत्व जमाने की भी कोशिशों में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here