आगरा
ताजमहल पर आफलाइन से अधिक आनलाइन टिकट बुकिंग पर्यटकों द्वारा कराई जा रही है। चार से आठ जून के टिकट बिक्री के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 50.62 प्रतिशत भारतीय और 61.66 प्रतिशत विदेशी पर्यटकों ने आनलाइन टिकट बुकिंग कराई। इस अवधि में 49.38 फीसद भारतीय और 38.34 विदेशी पर्यटकों ने ही आफलाइन (टिकट विंडो से) टिकट लीं। कोरोना काल में स्मारकों पर टिकट विंडो को बंद किए जाने व स्मारक पर लाइन में लगने से बचने को पर्यटक आनलाइन टिकट बुक कराना पसंद कर रहे हैं
कोरोना वायरस के संक्रमण की पहली लहर में ताजमहल 17 मार्च से 20 सितंबर तक बंद रहा था।
-21 सितंबर से ताजमहल खुला था, लेकिन टिकट विंडो बंद रही थीं।
-दो जनवरी, 2021 को स्मारक पर टिकट विंडो शुरू की गई थी। 15 हजार आनलाइन टिकट बुक होने के बाद टिकट विंडो खोली जा रही थी।
-कोरोना वायरस के संक्रमण काल में 16 अप्रैल से 15 जून तक स्मारक बंद रहे। स्मारक खुले तो टिकट विंडो बंद रखी गई
-27 नवंबर को ताजमहल पर टिकट विंडो खोली गई।
-तीन जनवरी को टिकट विंडो बंद कर दी गईं।
-नौ अप्रैल को भारतीय पर्यटकों के लिए ताजमहल के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर एक-एक टिकट विंडो खोली गईं।
-14 मई से विदेशी पर्यटकों के लिए भी टिकट विंडो खोल दी गई थी।
वेबसाइट के साथ ही स्मारकों पर भी आनलाइन टिकट बुकिंग कराने को पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए वहां क्यूआर कोड के स्टैंडी लगाए गए हैं। आनलाइन टिकट बुक कर पर्यटक लाइन में लगने पर होने वाली परेशानी से भी बच सकते हैं।