उत्तर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने सोमवार को विकास भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सरकारी योजनाओं में पात्र-अपात्रों की छंटनी कर पात्रों को जोड़ने व अपात्रों को सूची से हटाने के निर्देश दिए।
विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों की चर्चा हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाने, गर्भवती को आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गोवंश के आश्रय स्थलों में गर्मी में पर्याप्त पेयजल, चारा व उपचार सुविधाएं दी जाएं।