फतेहाबाद
500 से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच
फतेहाबाद आगरा रविवार को आयोजित अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा अंतर्गत मंडली परिसर फतेहाबाद एवं युवा दलमंडल द्वाराकस्बाके कन्हबन मैं आयोजित रक्तदान शिविर एवं विशाल चिकित्सा शिविर का सुबह 10:00 बजे प्रारंभ शाम 5:00 बजे तक चला इस रक्तदान शिविर रक्तदान दाताओं में भारी उत्साह देखा गया 139 पुरुष और महिलाओं शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया इस दौरान शिविर आयोजकों की तरफ से रक्तदान करने वालों को एक हेलमेट समृति चिन्ह और मोती की माला पहना कर सम्मानित भी किया गया चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई यही नहीं शिविर में कोराना से बचाव के लिए बॉक्सिंग टीका शिविर भी लगाया गया इस दौरान 25 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया इस शिविर का उद्घाटन मोती लाल सर्राफ और डॉक्टर रामनिवास गुप्ता द्वारादीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया गया इस शिविर में आगरा फतेहाबाद के दो दर्जन डाक्टरों ने भाग लिया शिविर में आंखों के रोगियों की बड़ी संख्या देखें की गई बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर रक्तदान कर रहे हैं यही नहीं चिकित्सा शिविर में लोगों द्वारा जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को एक हेलमेट और मोती की माला पहना कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया जा रहा शिविर की सफलता पर माथुर वैश्य मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मुनीमनेसभी का आभार व्यक्त किया
सुशील कुमार गुप्ता
रक्तदान शिविर में 139 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
Advertisements
Advertisements