HomeUttar PradeshAgraटोरंट कंपनी के बिल में आए नए 'अन्‍य चार्ज' ने छुड़ाए उपभोक्‍ताओं...

टोरंट कंपनी के बिल में आए नए ‘अन्‍य चार्ज’ ने छुड़ाए उपभोक्‍ताओं के पसीने

आवास विकास सेक्टर नौ निवासी शरद प्रकाश के पास टोरंट का चार किलोवाट भार का बिजली कनेक्शन हैं। बिल डिमांड तीन किलोवाट भार है। फिक्स, ऊर्जा और विद्युत कर के बाद भी इन पर 1153.98 रुपये अन्य चार्ज लगा है। शरद का कहना है कि पहले यह चार्ज नहीं लगता था।विजय नगर निवासी विनय गुप्ता के पास टोरंट का 16 किलोवाट भार का कनेक्शन हैं। इन पर फिक्स, ऊर्जा, टीओडी और विद्युत कर के बाद भी 1358.90 रुपये का अन्य चार्ज लगा है। जो कोरोना काल से पहले के बिलों में नहीं था।खंदारी स्थित दुकान के लिए सुनीत चौहान के पास टोरंट का चार किलोवाट का कनेक्शन है। लॉकडाउन अवधि से पहले इनसे अन्य चार्ज के नाम पर कोई धनराशि नहीं ली जाती थी। जून के बाद से यह धनराशि वसूली जा रही है। जून में 384.66 और जूलाई के बिल में यह राशि बढ़कर 1153.97 रुपये हो गई। जबकि खपत यूनिट भी बढ़ी हैं।टोरंट कंपनी का शहर में भारी विरोध हो रहा है। कोरोना काल में बंद रहीं दुकानों को बिल थमाए गए। वहीं घरेलू उपभोक्‍ताओं को एकसाथ तीन महीने का टॉप स्‍लैब में यूनिट चार्ज लगातेे हुए बिल भेजा गया। ये अतिरिक्‍त भार उपभोक्‍ताओं को भारी पड़ा ही, अब कोरोना काल मेंं कंपनी ने कॉमर्शियल कनेक्‍शन धारकों पर एक और बोझ डाल दिया है। गुपचुप ढंग से बिल में ‘अन्‍य चार्ज’ शामिल कर लिया गया है। अन्‍य चार्ज के नाम पर अधिकांश उपभोक्‍ताओं पर एक हजार रुपये से अधिक का भार डाल दिया गया है। उपरोक्‍त उदाहरण इस बात को प्रमाणित करते हैं।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments