HomePoliticsभाजपा की वर्चुअल रैली में गोरखपुर से 50 हजार लोग होंगे शामिल

भाजपा की वर्चुअल रैली में गोरखपुर से 50 हजार लोग होंगे शामिल

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के छह क्षेत्रों में 16 से 22 जून के बीच वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी। इसमें गोरखपुर क्षेत्र से 50 हजार लोग प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ऑडियो ब्रिज कॉल के माध्यम से सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़, लालगंज व बलिया जिले के 2500 सेक्टर संयोजकों व सेक्टर प्रभारियों से जुड़े थे। प्रदेश कार्यालय द्वारा इस संवाद का आयोजन किया गया था। डाक्‍टर धर्मेन्‍द्र सिंह ने कहा कि 4 से 10 जून के बीच मास्क व सैनिटाइजर वितरण कार्य में जुट जाएं। साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बूथ पर ही संगठन की गतिविधियों को गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर 30 जून तक एक माह तक चलने वाले अभियान व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन वर्ष की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने को कहा है।

Advertisements

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रश्न एवं सुझाव को सुना और उसका जवाब भी दिया। उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों, सेवा कार्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 16 से 22 जून के बीच उत्तर प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियों का आयोजन होगा जिसके तहत गोरखपुर क्षेत्र में भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वर्चुअल रैली का आयोजन होगा जिसमें 50 हजार लोग भाग लेंगे।

Advertisements
Advertisements

4 से10 जून के बीच में सभी सातों मोर्चा के द्वारा माक्स एवं सैनिटाइजर वितरण कार्य में जुटने को कहा। संगठन की गतिविधियों को बूथ पर ही रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता अनुपालन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्‍होंने संगठन, सरकार और प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों योजनाओं पर सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुए कार्य करने का आग्रह किया।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments