आजमगढ़
जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने हथिया गांव में तमसा नदी किनारे छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है। पुलिस ने 12 तैयार देसी तमंचे, 14 अर्धनिर्मित तमंचा के साथ 2 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
आजमगढ़ की पुलिस खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात सिधारी थाना पुलिस हाइडिल चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली की हथिया गांव में तमसा नदी किनारे कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की दो टीमें लगी और दो तरफ से मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की। मौके पर दो व्यक्ति भट्ठी ब्लोवर लगा कर देशी तमंचे का निर्माण कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से 12 तैयार देसी तमंचा, 7 कारतूस, 4 खोखा कारतूस, अवैध असलहा बनाने के उपकरण समेत बरामद किये गये। पूछताछ में उन्होंने नाम जयप्रकाश सिंह उर्फ पासे सिंह निवासी ममरखापुर थाना कोतवाली व राजेश निवासी रोशनगंज थाना रौनापार बताया। जिनका अपराधिक इतिहास भी रहा, दोनों ने बम्हौर में असलहा बनाने की ट्रेनिंग लेने की बात भी बताई है। चुनाव के मद्देनजर वे असलहों की डिमांड पूरी करने के लिए काम कर रहे थे। दोनों का पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, वहीं गैंगस्टर के साथ प्रॉपर्टी की जब्ती करण भी कार्रवाई की जाएगी।
आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट