आगरा

यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रहा ट्रक सुरीर क्षेत्र में खराब हो गया। कोहरे की धुंध में दिखाई न देने से ट्रक में पीछे आ रहे आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। जिससे उनमें सवार छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और कुछ लोग गाड़ियों में फंसे रह गए। पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल भेज दिया।

यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह नोएडा की ओर जा रहा ट्रक थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 78  के समीप खराब होने के कारण खड़ा था। इसके बाद कोहरे की धुंध में दिखाई न देने से पीछे आ रहा कैंटर, बस, टवेरा, एसेंट कार समेत आधा दर्जन वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। जिससे उनमें सवार छह लोग घायल हो गए। वाहनों के टकराने पर उनमें सवार कई लोग गाड़ियों में फंस गए। जो जान बचाने को चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेस वे के रेस्क्यू कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू करा दिया। घायलों मेंं रवि जैन, संजय जैन, राजीव जैन निवासी भिंड मध्यप्रदेश, सिरदौस, नसीर, नूर आलम निवासी इंद्रलोक दिल्ली शामिल है।

 

 

Previous articleमथुरा सीट से बसपा ने घाेषित किया प्रत्याशी, जल्द जारी होगी पूरी सूची
Next articleदस्तावेज लेखक हरेश पचौरी हत्याकांड में आरोपित शूटर अंबेडकर नगर जेल स्थानांतरित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here