आगरा ISBT के सामने फ्लाईओवर निर्माणाधीन है जिसके चलते वहां रास्ता संकरा है और वाहनों को निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन तब ये समस्या और बढ़ जाती है जब कुछ प्राइवेट बसें वहां से सवारी ढोने के लिए जाम लगा देती हैं।
इस संदर्भ में कई बार ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित भी किया है लेकिन फिर भी ये वाहन यहीं खड़े दिखते और इन पर न तो किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नज़र आ रही है और न ही जाम हटता हुआ दिखता है।
आईएसबीटी के सामने अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है कृपया उचित उपाय करें।@Agratraffic @agrapolice @AgraAuthority @OfficeOfDMAgra pic.twitter.com/kgiSEK0lX0
— XMT NEWS (@xmt_news) October 30, 2021
और इस जाम के कारण वहां से हर रोज की तरह आम आदमी जद्दोजहद करके और अधिकांश रॉन्ग साइड पर चल कर जाम से निकलता है। और अपने काम काज के लिए पहुंचता है।
सोचने वाली बात है जब फ्लाईओवर का काम शुरू हुआ तो वाहनों के लिए पर्याप्त रास्ते की व्यवस्था क्यों नहीं की गई।
देखने योग्य होगा की कब तक आम आदमी को इस जाम की समस्या से निजात मिल पाती है और कब तक इस रोड पर प्राइवेट वाहन ऐसे ही रास्ता जाम करके खड़े रहते हैं और ट्रैफिक पुलिस की नजर से बचे रहते हैं